फ़िल्म निर्माता बोनी कपूर की पत्नी और एक्टर अर्जुन कपूर की मां मोना शौरी कपूर की मौत को 6 साल चुके हैं। 25 मार्च 2012 ही वो दिन था, जब मोना की सांसें हमेशा-हमेशा के लिए थम गई थी। अर्जुन के लिए उनकी मां क्या मायने रखती थी, ये किसी से भी छिपा नहीं है। अकसर वो दुनिया के सामने अपनी मां के साथ बिताए गए सुनहरे पलों का ज़िक्र करते रहते हैं। मां की डेथ एनिवर्सरी पर अर्जुन ने एक बार फिर से अपनी मां मोना शौरी को याद करते हुए, सोशल मीडिया पर मन भावुक कर देने वाला एक मैसेज शेयर किया। अर्जुन ने लिखा कि ‘मां काश मैं आपको रेड कारपेट पर ले जा पाता….’ अर्जुन इंस्टाग्राम पर अपनी की तस्वीर साझा करते हुए आगे लिखते हैं कि ‘मैं पटियाला में फ़िल्म की शूटिंग कर रहा हूं, ऐसे में काश मैं इस ख़ूबसूरत जगह की तस्वीर आपको भेज सकता। पोस्ट में उन्होंने ये भी कहा कि मां मैं आपको अपनी मूवी दिखाने के लिए रेड कार्पेट पर नहीं ले जा सका, लेकिन पिछले 6 सालों में आपने हर घड़ी हर कदम पर मेरा साथ दिया।’ इतना ही नहीं, अर्जुन ने अपने इस पोस्ट में इस बात का भी ज़िक्र किया कि उनकी मां ने उनके कॅरियर की 9 फ़िल्मों में न सिर्फ़ उनका साथ निभाया, बल्कि उनकी बहन अंशुला को भी काफ़ी प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही वो लिखते हैं कि मुझे और अंशुला को नहीं पता कि हम ज़िंदगी में क्या और कितना अच्छा कर रहे हैं, लेकिन हां हमेशा आपकी बताई और सिखाई हुई राह पर चलने की कोशिश ज़रूर करेंगे। बता दें, अर्जुन कपूर ने फ़िल्म ‘इश्कजादे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले ही उनकी मां की मौत हो गई थी। अर्जुन जल्द ही ‘संदीप और पिंकी फरार’ और ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में नज़र आने वाले हैं। वहीं उनकी स्टेप सिस्टर जाह्नवी ‘धड़क’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अर्जुन के इस पोस्ट से एक बात तो साफ़ है कि वो कल भी अपनी मां के बेहद करीब थे और आज भी हैं। इसे महज़ एक संयोग कहें या फिर कुछ और कि अर्जुन की मां ने भी उनकी पहली फ़िल्म देखे बिना ही दुनिया को अलविदा कह दिया था, वहीं जाह्नवी का बॉलीवुड डेब्यू भी उनकी मां के बिना होगा।
मां को लेकर भावुक हुए अर्जुन
Categories: लेख