नई दिल्ली। “हालातो के आगे जब साथ ना जुबाँ होती है
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द जो वो सिर्फ माँ होती है”
इस बात को तो सिर्फ वही जान सकता है जिसकी माँ नही होती , जिसने माँ के प्यार को महसूस ही नही करा , जब वो दुसरो को अपनी माँ के आंचल में देखता होगा , तो सोचिये उसके दिल पर क्या बीतती होगी ।
पूरा देश जहां 13 मई को अपने माँ के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहे थे वही मिस टीन यूनिवर्स सृष्ठि कौर ने भी अपनें माँ के संग मदर्स डे को तो सेलिब्रेट करा लेकिन साथ के साथ उन्होंने “अपना घर” के सभी बच्चो के साथ भी इससे दिन को सेलिब्रेट करा , जिसके बाद उन बच्चों के चेहरे पर जो हँसी थी वो देखने लायक थी , अगर देश का हर नागरिक ऐसी सोच रखे और मिस टीन यूनिवर्स सृष्टि कौर की तरह ही हर दिन को सेलिब्रेट करे ऐसे ही बच्चो के साथ तो उनकी चेहरे पर खुशी देख आप भी खुश जरूर होंगे।