मो. कामरान
नई दिल्ली। मसीहुल मुल्क हकीम अजमल खॉ के सामाजिक और राजनैतिक जीवन पर चर्चा के लिए एक सेमिनार मदरसा दारूल उलूम अल-अजीजिया मदन पुर खादर में आयोजित किया गया। जिसमें देश में उनके योगदान और सेवा पर विशेष चर्चा हुई। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप हजरत मौलाना कारी आरिफ साहब चेयरमैन, इमाम फाऊंडेशन रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में पत्रकार जावेद आलम, शम्स आगाज शम्सी व वरिष्ठ पत्रकार मो. अनस सिद्दीकी थे। सेमिनार का संचालन हाफिज गुलाम सरवर ने किया। जबकि मौलाना मुर्तजा अल हुसैनी, मेराजुद्दीन शिरानी, मंजर आलम, एडवोकेट नौशाद ने विस्तार से हकीम अजमल खॉ के जीवन पर प्रकाश डाला। मदरसे के मोहतमिम मौलाना अरसद, सदर मदर्रिस मौलाना साकिब के साथ मदरसे के जिम्मेदार कारी रिजवान, अब्दुल मोबिन, मास्टर रागिब, नूरुल्लाह, नाजिम, शर्फुद्दीन, हैदर अली, मुन्ना वगैरह ने शिरकत की। सभी मेहमानों का पुष्पगुच्छ से स्वागत व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।