रिज़वान राजा
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इसके बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने इस्तीफा दे दिया है। भाजपा का कहना है कि गठबंधन सरकार सग चलने में मुश्किल आ रही थी।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज ही दिल्ली में राज्य के सभी बड़े पार्टी नेताओं के साथ बैठक की जिसके बाद बीजेपी ने समर्थन वापस लेने का फैसला किया है। इस फैसले के साथ ही कश्मीर में भाजपा के मंत्रियों ने भी पद छोड़ने का फैसला किया है। बीजेपी ने इस फैसले के बाद ही राज्यपाल शासन की अनुशंसा की है।
समर्थन वापस लेने की घोषणा करते हुए भजपा के जम्मू-कश्मीर के प्रभारी राम माधव ने कहा कि- जम्मू-कश्मीर में गठबंधन जारी रखना अब संभव नहीं। जम्मू-कश्मीर का महबूबा मुफ्ती सरकार पर आरोप लगाते हुए माधव ने कहा- पिछले कुछ दिनों में घाटी में आतंकवाद बढ़ा है। हमने शांति के लिए गठबंधन किया था।