कार्यालय संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली के सिरी फोर्ट में मीडिया प्रेस क्लब की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया को सहयोग करने वाली 28 शख्सियतों को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र तथा शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे भजन संध्या का अभी आयोजन किया गया था।
राष्ट्रीय मीडिया रत्न 2016 पुरस्कार से एनबीसीसी ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय भसीन, एस पी मिश्रा उपनिदेशक मीडिया समामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रलाय, एस श्रीनिवास राव पीएफसी, कृष पटेल रिफ्रेंस, मनोज कुमार सेंट्रल इलेट्रॉनिक्स लिमिटिड,विजय वाजपई बालको, एस ऐ खान स्कोप इत्यादि सहित 28 ऐसे महानुभवों जो मीडिया में प्रसिद्ध हो और मीडिया कर्मियों को हर सम्भव सहयोग देते हो उनको सिरीफोर्ट सभागार, नई दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम में दिया गया।